
Rajya Sabha Election : भाजपा ने सिरोया को भी दिया टिकट
राज्यसभा की 4 सीटों पर पांच उम्मीदवार होने से कांग्रेस-भाजपा के बीच मुकाबला रोचक बना हुआ है। ऐसे में दोनों ही दलों ने अपने वोट बैंक को होटलों में कैद कर लिया है। दोनों ही दलों को अंदरखाने भितरघात का भी डर सता रहा है। इस तोड़-फोड़ और जोड़-तोड़ के बीच विधायकों के वोट लेने के लिए माननीयों की फरमाइशों पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। सुबह उठने के साथ ही खेलकूद, दोपहर में इनडोर गेम और शाम को मनोरंजन के लिए डिनर के साथ गीत-संगीत व जादू के करतब दिखाकर विधायकों को खुश रखा जा रहा है।
सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने देखा जादू
उदयपुर के ताज अरावली होटल में चल रही बाड़ाबंदी में कांग्रेस के विधायकों के आराम और मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मनोरंजन के लिए शाम को अलग-अलग कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। सोमवार को 5 जनवरी को भी जादूगर आंचल ने सियासत के जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपने जादू का जलवा बिखेरा।
जादूगर आंचल ने गहलोत को बताया सबसे बड़ा सियासी जादूगर
जादूगर आंचल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों की मौजूदगी में जादू का ऐसा जलवा बिखेरा की हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका। करीब डेढ़ घंटे चले इस शो में कई बार जादूगर आंचल ने मंत्री व विधायकों को मंच पर बुलाकर मैजिक नंबर पूछे और जादू दिखाया, तो हर कोई दंग रह गया। मुख्यमंत्री गहलोत भी जादू देख अपनी हंसी नहीं रोक सके। आंचल ने एक बार मुख्यमंत्री को बड़ा सियासी जादूगर बताया तो जमकर ठहाके भी लगे। आंचल ने एक बार मोबाइल में मैजिक नंबर दबाने के मोबाइल लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने पास बैठे उम्मीदवार प्रमोद तिवारी की ओर आगे जाने को कह दिया।
कांग्रेस: 3 करोड़ की बाड़ाबंदी
इसके अलावा प्लेन का भी खर्च
भाजपा: 50 लाख की बाड़ाबंदी
Published on:
08 Jun 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
