
राजकोट में अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत
Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट में शुक्रवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद 150 फीट रिंग रोड पर स्थित अस्लैंटिस बिल्डिंग अफरा-तफरी मच गई और पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। यह आग छठी मंजिल पर लगी, जिसमें 50 लोगों को बचा लिया गया। आग में तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी.जे. चौधरी ने बताया, तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
सूचना मिलने पर राजकोट अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को बचाव अभियान चलाने और आग बुझाने के लिए भेजा गया। आशंका है कि यह आग उस फ्लैट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जहां फर्नीचर का काम चल रहा था।
इमारत से धुएं का घना गुबार निकलने पर आपातकालीन सेवाए घटनास्थल पर पहुँचीं, जिसके बाद लगभग 50 लोगों को बचाया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
घटना के एक वीडियो में घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां खड़ी नजर आ रही है। वहीं, परिसर के पास भीड़ जमा हो गई है, जो बचाव अभियान को देख रही है। ऑपरेशन के दौरान दो अग्निशमनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Updated on:
14 Mar 2025 06:17 pm
Published on:
14 Mar 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
