18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र में INS विक्रांत पर पहली नौसेना कमांडरों की अहम बैठक आज, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी छह मार्च से शुरु होने जा रहे नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के पहले संस्करण को सम्बोधित करेंगे। यह सम्मेलन सैन्य-सामरिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
INS Vikrant

INS Vikrant

इस साल नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण आज से से शुरू हो रहा है। यह सम्मेलन नौसेना कमांडरों को वह मंच प्रदान करता है जिसमें सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होती है। नौसेना कमांडर्स की यह बैठक INS विक्रांत पर होने जा रही है। यह पहली बार है जब कमांडर्स की यह बैठक समुद्र के बीच हो रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से शुरु होने जा रहे नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के पहले संस्करण को सम्बोधित करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस पांच दिनों तक चलेगा।

पहली बार INS विक्रांत पर नौसेना कमांडरों की बैठक
इस सम्मलेन में नौसेना कमांडरों वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस साल के सम्मेलन की खास विशेषता यह है कि इसका पहला चरण समुद्र में हो रहा है और पहली बार भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत इसकी मेजबानी करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर आईएनएस विक्रांत में नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस सम्मेलन नौसेना कमांडर सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा यह सम्मलेन नौसेना कमांडरों को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर देता है। कॉन्फ्रेंस में पिछले छह महीनों के दौरान किए गए ऑपरेशन, लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग, मानव संसाधन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

अग्निपथ योजना का होगा अपडेट
नौसेना ने एक दिन पहले यानी रविवार को कहा कि नौसेना के शीर्ष अधिकारी नौसेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों और पहलों की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बयान में कहा गया कि इस बैठक में नौसेना में नाविकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना पर भी अपडेट किया जाएगा। महिला अग्निवीरों के पहले बैच सहित अग्निवीरों का पहला बैच मार्च के अंत तक आईएनएस चिल्का में अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेगा।