
Raksha Bandhan 2021 Funny Memes
रक्षाबंधन का पर्व देशभर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी सजाने लगी है। वही सोशल मीडिया पर भी रक्षाबंधन पर्व की रोनक मिम्स और बधाई संदेशों के माध्यम से देखने को मिल रही है।
रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया पर चल रहे मिम्स में कई कॉमेडी फिल्मों के बेहतरीन सीन का उपयोग किया गया है। यह सीन वैसे ही काफी मजेदार है। लेकिन इन पर मिम्स बनाया गया, तो यह और भी मजेदार हो गए। इनमें अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, परेश रावल जैसे कलाकारों के बेहतरीन सीन लिए गए हैं। जो दर्शकों के लिए वैसे ही मनोरंजन का केंद्र होते हैं। इन को देखकर हर कोई उन्हें फिर से फारवर्ड कर अपने परिजनों मित्रों और भाई बहनों को भेजकर आंनद ले रहे हैं। इसी के साथ सुबह से ही रक्षाबंधन के बधाइयों वाले संदेश का दौर चल रहा है। कोई लिखकर मैसेज भेज रहा है। तो कोई फोटो चित्र के माध्यम से एक दूसरे को बधाइयां दे रहा है। कुछ भाई बहनों ने तो राखी वाले फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं।
Published on:
22 Aug 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
