8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता से लेकर मायावती तक, जानें किन महिला नेताओं ने किस-किस नेता को बांधी राखी

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है। कई महिला नेताओं ने अपने राजनीतिक सहयोगियों को राखी बांधकर इस त्योहार को और भी खास बनाया है। आइए जानते हैं उनके नाम।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Aug 06, 2025

Raksha Bandhan

राजनीति में रक्षाबंधन (Patrika/ANI)

Rakhi Festival 2025: रक्षाबंधन, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। यह न केवल सामान्य लोगों के बीच बल्कि भारतीय राजनीति के गलियारों में भी खास महत्व रखता है। कई महिला नेताओं ने अपने राजनीतिक सहयोगियों और नेताओं को राखी बांधकर इस त्योहार को खास बनाया है। आइए जानते हैं कि ममता बनर्जी से लेकर मायावती तक, किन-किन महिला नेताओं ने किन नेताओं को राखी बांधी।

आनंदीबेन पटेल और नरेंद्र मोदी

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानती हैं और उन्हें राखी बांधती रही हैं। दोनों के बीच लंबे समय से राजनीतिक और व्यक्तिगत रिश्ता रहा है, जो इस प्रथा के माध्यम से और मजबूत हुआ।

मायावती और उनके राजनीतिक भाई

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कई नेताओं को राखी बांधी है। मायावती का लालजी टंडन के साथ भाई-बहन का रिश्ता काफी चर्चित रहा। वह नियमित रूप से लालजी टंडन को राखी बांधती थीं, हालांकि दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद भी देखे गए। इसके अलावा, मायावती ने 2018 में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला को भी राखी बांधी और उन्हें अपना भाई बनाया।

ममता बनर्जी और अमिताभ बच्चन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को राखी बांधी है। 2023 में रक्षाबंधन के अवसर पर ममता ने मुंबई में अमिताभ के बंगले पर जाकर उन्हें राखी बांधी थी। यह रिश्ता राजनीतिक और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक रहा है। इसके अलावा ममता बनर्जी बंगाल के राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी को भी राखी बांध चुकी हैं।

सुषमा स्वराज और वेंकैया नायडू

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज अपने समय में वेंकैया नायडू को राखी बांधती थीं। सुषमा नायडू को अपना भाई मानती थीं, और यह रिश्ता उनकी नजदीकी और राजनीतिक सहयोग को दर्शाता था।

साध्वी निरंजन ज्योति और मुख्तार अब्बास नकवी

बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति अपने सहयोगी और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधती हैं। यह रिश्ता दोनों नेताओं के बीच आपसी सम्मान और भाई-बहन के बंधन को दर्शाता है।

रक्षाबंधन का राजनीतिक महत्व

रक्षाबंधन का यह त्योहार न केवल व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी नेताओं के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक बनता है। चाहे वह ममता बनर्जी हों, मायावती हों, या सुषमा स्वराज, इन महिला नेताओं ने राखी के माध्यम से अपने राजनीतिक भाइयों के साथ रिश्तों को और गहरा किया है।