30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rameshwaram Cafe Blast Case: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के 2 आरोपियों पर NIA ने घोषित किया 10-10 लाख रुपए का ईनाम

Rameshwaram Cafe Blast Case: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में IED विस्फोट करने वाले को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान के लिए NIA ने 10-10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rameshwaram_cafe_blast_nia_announces_rs_10_lakh_reward_for_information_on_suspected_two_ied_bomber.png

Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 लाख रुपए का ऐलान किया है। बंगलुरु में हुए इस विस्फोट के आरोपियों की फोटो भी एजेंसी ने साझा की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक्स अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए वांछित मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मतीन ताहा की जानकारी मांगी है। इससे पहले एनआईए ने विस्फोट के एक प्रमुख षडयंत्रकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था।

मुसाविर ने दिया था विस्फोट का अंजाम
एक मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड पर ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में मुसाविर शाजीब हुसैन ने आईईडी विस्फोट किया था। NIA ने 3 मार्च को इस मामले को अपने हाथ में लिया था। मुख्य आरोपी के रूप में मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी। इसके अलावा अब्दुल मथीन ताहा को चिंहित किया गया जो पहले से ही फरार है। एक आरोपी पहचान सहायक के रूप में गई है।

यह भी पढ़ें :बंगलौर रामेश्वरम कैफे IED बम धमाके का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 राज्‍यों के 18 ठिकानों पर छापेमारी

Story Loader