
भारत सरकार (Government of India) देश के नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है। सरकार की इन योजनाओं (Scheme) का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है। सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है। भारत में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो दो वक्त का खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं। इन लोगों के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से नागरिकों के लिए राशन कार्ड (Ration Card) की सुविधाएं दी गई है जिससे जरूरतमंद लोग अपने लिए राशन (Ration) की व्यवस्था कर सके।
राशन कार्ड का लाभ उठा रहे लोगों के लिए भारत सरकार की तरफ से सूचना जारी कर दी है कि सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कंप्लीट करवानी होगी। केवाईसी अपडेट न करवाने पर कार्ड धारकों को दो चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी। आपको बता दें कि नियमों के अनुसार अगर कोई कार्ड धारक अपने कार्ड की केवाईसी अपडेट नहीं करवाएगा तो उसे चावल और चीनी मिली बंद हो जाएगी। ई केवाईसी कंप्लीट करवाने को डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। लेकिन अब धारकों के पास इसके लिए ज्यादा समय नहीं है।
सरकार ने राशन कार्ड की ई केवाईसी करवाने के लिए पहले 31 सितंबर 2024 आखिरी तारीख रखी है। इसके बाद इस डेडलाइन को एक महीने तक के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 तक कर दिया था। लेकिन अब इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। यानी अब राशन कार्ड धारकों के पास तकरीबन 41 दिनों ओर बचे है। अगर 31 दिसंबर तक राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी नहीं करवाई। तो फिर उन्हें राशन कार्ड में मिलने वाली चावल और चीनी बंद हो सकते हैं। इसके साथ ही इन राशन कार्ड धारकों का नाम भी राशन कार्ड से काटा जा सकता है।
राशन कार्ड धारकों को अपनी केवाईसी कंप्लीट करवाने के लिए नजदीकी राशन कार्ड की दुकान पर जाना होगा। वहां पीओएस मशीन पर अपना थंब प्रिंट लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके बाद आपकी ई केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।
Updated on:
21 Oct 2024 10:36 am
Published on:
21 Oct 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
