
Digital Fraud App: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अप्रैल 2024 को rbi अपना 90वें जन्मदिन मनाएगा। इस जन्मदिन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस मौके पर ऑनलाइन फ्रॉड पर रोकथाम के लिए डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी (DIGITA) लेकर घोषणा करने की तैयारी है। यह एजेंसी देश में कर्ज देने वाले अवैध एप का रोकथाम करेंगी। इससे हर तरह के फर्जीवाड़ें पर भी रोक लगेगी।
पिछले दिनों इस बात का खुलासा हुए था कि चीनी एजेंसियां ने केवल ऐसे एप के माध्यम से भारतीय लोगों से जबरदस्त उगाही कर रही हैं बल्कि वह इसके माध्यम से जासूसी भी कर रही हैं। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने ऐसे एप के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई की। अब तक 2200 लेंडिंग एप हटा दिया गया है।
'डिजिटा' (Digital India Trust Agency) अवैध एप की जांच पड़ताल करेगा। इसके तहत जिस एप का प्रमाणीकरण नहीं होगा उसे गूगल स्टोर से हटा दिया जाएगा। जिसे भी ऑनलाइन वित्तीय कारोबार करना होगा उसे यहां पंजीकरण कराना होगा। इससे पारदर्शिता आएगी और फर्जी एप की पहचान आसान होगी।
Updated on:
31 Mar 2024 10:41 pm
Published on:
31 Mar 2024 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
