18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में 14 अगस्त का Red Alert: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित

Uttarakhand Latest: उत्तराखंड में 14 अगस्त तक तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अत्यधिक भारी बारिश होने संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

Uttarakhand Update: देशभर में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में जो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। आने वाले दिनों बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारती मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 15 तारीख के बीच नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।


तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित

मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अत्यधिक भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।

स्कूलों में छुट्टी घोषित

पहाड़ी के निचले क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की अपील की गई है। राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों को सावधानी बरतनेकी सलाह दी गई है। उधर भारी बरसात को देखते हुए राज्य सरकार ने नैनीताल, चंपावत, पौडी और उधम सिंह नगर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दी है। शनिवार को अवकाश तथा रविवार को छुट्टी होने के बाद स्कूलों को 14 अगस्त को खोले जाने की संभावना है।