5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से नगालैंड, असम और मणिपुर में घट जाएगा AFSPA का दायरा, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है। गृहमंत्री ने कहा कि ये पूर्वोत्तर राज्यों में एक नए युग की शुरुआत है।

2 min read
Google source verification
Reduce Disturbed Areas Under AFSPA In Nagaland, Manipur and Assam: Amit Shah

Reduce Disturbed Areas Under AFSPA In Nagaland, Manipur and Assam: Amit Shah

केंद्र सरकार ने गुरुवार 31 मार्च को उत्तर पूर्वी राज्यों की दृष्टि से बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत असम, नगालैंड और मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) का क्षेत्र सीमित करने का फैसला किया गया है। अब यह विशेष कानून अब इन राज्यों के कुछ खास इलाकों तक सीमित रहेगा। यानी अब आफस्पा का क्षेत्र घटा दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में एक नए युग की शुरुआत हुई है। बता दें कि नया फैसला 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा। यानि शुक्रवार से अफ्सपा का दायरा कम हो जाएगा।


दरअसल लंबे समय से उत्तर-पूर्व के राज्यों से इस कानून को हटाने के लिए मांग हो रही है। हालांकि केंद्र ने अभी इसे पूरी तरह हटाने की बजाए कुछ गड़बड़ी वाले क्षेत्रों तक सीमित करने का निर्णय लिया है। यानी अब कई इलाकों से AFSPA हट जाएगा।

यह भी पढ़ें - केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, गुजरात भाजपा का गढ़ था, है और रहेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। शाह ने कहा कि दशकों से उपेक्षित महसूस कर रहे उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी की वचनबद्धता के कारण वहां शांति, समृद्धि व विकास का नया युग नजर आ रहा है।


शाह ने कहा कि, इस मौके पर मैं उत्तर-पूर्व की जनता को बधाई देता हूं। अमित शाह ने कहा कि एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का निर्णय लिया है।

शाह ने कहा कि, AFSPA के तहत क्षेत्रों में कमी सुरक्षा की स्थिति में सुधार और प्रधानमंत्री की ओर से उत्तर पूर्व में स्थायी शांति लाने और उग्रवाद को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। कई समझौतों के कारण तेजी से इन इलाकों में विकास हो रहा है।


पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति बहाल हुई

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास हो रहा है, बल्कि यहां पर शांति बहाल भी हुई है। उग्रवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में बीजेपी सरकार ने अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें - Rajya Sabha से रिटायर हुए 72 सांसद, जानिए पीएम मोदी ने फेयरवेल में क्या कहा