5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब से यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Indian Airlines : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर भारतीय एयरलाइंस को नई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर उड़ान शुरू करने के लिए चल रही प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की जा रही है। जिससे यात्रियों और विमान कंपनी को कई सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification
relief_news_for_air_passengers_dgca_relaxes_rules_airlines_companies_will_now_get_these_facilities.jpg

Indian Airlines : भारत में विमान से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से भारतीय एयरलाइंस (Indian Airlines) को नई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन (International Destinations) पर उड़ाने शुरू करने की प्रक्रिया को सरल करने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए DGCA ने इंटरनेशनल उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मानदंडों में ढील दी है।

सिर्फ 10 मानकों को करना होगा पूरा

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, पहले की 33-पॉइंट चेकलिस्ट को तर्कसंगत बनाकर 10-पॉइंट चेकलिस्ट में समेट दिया गया है। नियम के मुताबिक, अब विमान कंपनियों को नई जगह फ्लाइट्स का संचालन करन के लिए सिर्फ 10 मानकों को पूरा करना होगा। बता दें कि DGCA का यह फैसला तब आया है, जब इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर अपने इंटरनेशनल फुटप्रिंट्स का विस्तार करना चाह रहे हैं।

33-प्वॉइंट चेकलिस्ट को बनाया तर्कसंगत

विमान कंपनियों को इस तरह की अनुमति देने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए सभी हितधारकों के परामर्श से मौजूदा नियामक आवश्यकताओं की व्यापक समीक्षा की गई है। साथ ही वर्तमान 33-प्वॉइंट चेकलिस्ट को तर्कसंगत बनाया गया है। साथ ही उनकी तैयारियों से संबंधित 10 बिंदु चेकलिस्ट को पहले ही कम कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - आप और केंद्र की टकराव के बीच शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को 'क्रेडिट लेने' के लिए किया आमंत्रित

एयरलाइंस की प्रक्रिया को सरल बनाना मकसद

DGCA की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि 'इस बदलाव का उद्देश्य एक नया इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शुरू करने के लिए भारतीय एयरलाइंस के लिए प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना है और ऑपरेटरों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों/कंप्लायंस को काफी कम कर देगा।'

इंटरनेशनल ऑपरेशन बढ़ाना चाहती है कंपनियां

गौरतलब है कि एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा और अकासा एयर सभी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बढ़ाना यानी उनका विस्तार करना चाह रहे हैं ऐसे में इंडिगो अगस्त में अफ्रीका और मध्य एशिया में छह नए डेस्टिनेशन के लिए सीधी उड़ानें शुरू करना चाहता है। वहीं एयर इंडिया यूरोप, पश्चिम एशिया और अमेरिका के लिए उड़ानें बढ़ाना चाहता है। इसी तरह अकासा एयर भी दिसंबर 2023 में इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करना चाह रही है।

यह भी पढ़े - CM हेमंत बिस्वा ने कराया नए विधान भवन का दीदार, जानें कब तक हो जाएगा तैयार