22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षरधाम मंदिर का दीदार करने पहुंचे ऋषि सुनक, जानिए 1 घंटे में क्या – क्या करेंगे ‘भारत के दामाद’

G20 Summit: ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं । यहां वह लगभग एक धंटे तक समय बिताएंगे और हिंदू साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों की मनमोहक दृश्य का दिदार करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rishi Sunak reached Akshardham temple for darshan

Rishi Sunak reached Akshardham temple for darshan

G20 summit यूके के पीएम ऋषि सुनक आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम का दीदार करने पहुंचे। जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए सुनक ने इसकी जानकारी एक दिन पहले ही साझा कर दी थी। यूके पीएम ने हिंदू धर्म पर गर्व करते हुए शनिवार को संभावना जाहिर की थी उनके इस दौरे के बीच एक मंदिर का दर्शन करने का अवसर मिल सके। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सुनक लगभग 1 घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में समय बिताएंगे।


[typography_font:14pt;" >अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर

बता दें कि दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर है। इस मंदिर में लाखों हिंदू साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों की मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र के अनुसार बना हुआ है।