
Rishi Sunak reached Akshardham temple for darshan
G20 summit यूके के पीएम ऋषि सुनक आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम का दीदार करने पहुंचे। जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए सुनक ने इसकी जानकारी एक दिन पहले ही साझा कर दी थी। यूके पीएम ने हिंदू धर्म पर गर्व करते हुए शनिवार को संभावना जाहिर की थी उनके इस दौरे के बीच एक मंदिर का दर्शन करने का अवसर मिल सके। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सुनक लगभग 1 घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में समय बिताएंगे।
[typography_font:14pt;" >अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर
बता दें कि दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर है। इस मंदिर में लाखों हिंदू साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों की मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र के अनुसार बना हुआ है।
Updated on:
10 Sept 2023 07:47 am
Published on:
10 Sept 2023 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
