19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit: बैठक के आखिरी दिन अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ऋषि सुनक, मंदिर परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा

Rishi Sunak India visit: G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत दौरे पर ऋषि सुनक रविवार को भगवान स्वामीनारायण के दर्शन के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।

2 min read
Google source verification
 Rishi Sunak will visit Akshardham temple tomarrow

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ तीन दिन के भारत दौरे पर है। यहां वह सम्मेलन के आखिरी दिन यानी 10 सितंबर को वह भगवान स्वामीनारायण के दर्शन के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे। उनके अक्षरधाम मंदिर जाने की खबर सामने आने के बाद से ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। मंदिर में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हालांकि, मंदिर के पदाधिकारी ने अभी समय की पुष्टि नहीं की है। ऋषि सुनक ने 'गर्वित हिंदू' बताया और अपने प्रवास के दौरान एक मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए दिल्ली के शांगरी ला होटल में ठहरने का इंतजाम किया गया है।

पहली बार भारत के दौरे पर हैं सुनक

पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहली बार भारत के दौरे पर हैं। दिल्ली आने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका और उनकी पत्नी अक्षरा मूर्ति का एयरपोर्ट पर स्वागत किया था। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ। मैं ऐसा ही हूं। उम्मीद है, अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा।


कुछ दिन पहले जय सियाराम कहते नजर आए थे सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मोरारी बापू की कथा में जय सियाराम कहते नजर आए थे। उस दौरान मोरारी बापू से ऋषि सुनक ने कहा था कि मैं एक ब्रिटिश पीएम नहीं, एक हिंदू के नाते आया हूं।

दिल्ली पहुंचने से पहले ऋषि सुनक ने कहा कि वह स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में जा रहे हैं, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाना और सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना शामिल है।

ये भी पढ़ें: सच्चिदानंद राय का CM नीतीश पर हमला, कहा- वो अपनी कुर्सी बचाने में लगे, खुद को बिहारी कहने पर आती है शर्म