
Rishikesh AIIMS: ऋषिकेश एम्स में छेड़छाड़ के आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को पकडऩे के लिए पुलिस फिल्मी अंदाज में अपनी गाड़ी लेकर अस्पताल की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। आरोप है कि सर्जरी विभाग की महिला डॉक्टर के साथ सर्जरी के दौरान पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ की। शिकायत मिलने पर पुलिस की गाड़ी ने अस्पताल के गलियारे में प्रवेश कर ‘सिंघम’स्टाइल में आरोपी का पीछा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पीसीआर व्यस्त वार्ड में एंट्री लेती नजर आ रही है। उसे एक पुलिसकर्मी गाइड कर रहा है। मरीजों स्ट्रेचर पर लेटे हैं और अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्ड रुकावट वाले स्ट्रेचरों को हटाकर पुलिस की गाड़ी के लिए रास्ता बना रहे हैं। पीसीआर स्ट्रेचर पर लेटे मरीजों की कतारों के बीच से निकलते हुए आगे बढ़ गई। बाद में पुलिस आरोपी को पकडक़र एम्स के इमरजेंसी वार्ड से ले आई। केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर विरोध करने पर भी हरकत से बाज नहीं आया। बाद में उसने महिला डॉक्टर को वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजे। महिला डॉक्टर ने आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में भी मामले की शिकायत की है।
Published on:
24 May 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
