9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RJD नेता तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र-यूपी के बाद दिल्ली में भी FIR दर्ज, जानें मामला

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली में भी FIR दर्ज हो गई है। इससे पहले महाराष्ट्र और यूपी में मामला दर्ज हो चुका है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Aug 24, 2025

तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली में FIR हुई दर्ज (Photo-IANS)

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। राजद नेता के खिलाफ महाराष्ट्र और यूपी के बाद दिल्ली में एफआईआर दर्ज हो गई है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

दिल्ली में दर्ज हुई FIR

दिल्ली में बीजेपी नेता केएस दुग्गल ने तेजस्वी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज की। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की तस्वीर के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर छेड़छाड़ की गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि दिल्ली पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे कोर्ट भी जा सकते हैं। 

महाराष्ट्र में भी FIR दर्ज

बता दें कि तेजस्वी यादव के पोस्ट को लेकर इससे पहले महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने यह शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यूपी में भी मामला दर्ज

वहीं तेजस्वी यादव के खिलाफ यूपी में भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शाहजहांपुर पुलिस ने बीजेपी की जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिल्पी गुप्ता ने दावा किया कि तेजस्वी की टिप्पणी ने देशभर में लोगों के बीच "भारी आक्रोश" पैदा किया और सामाजिक तनाव को बढ़ावा दिया। 

FIR पर क्या बोले तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने FIR दर्ज होने पर कहा कि एफआईआर से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है। उन्हें सच से डर लगता है। हम किसी एफआईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं।

AAP ने BJP पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज होने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह तानाशाही नहीं तो क्या हो रहा है। दिल्ली में डॉक्टर, पार्षद हमले और मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं हो पाती जबकि दूसरे राज्य के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज हो जाता है।