25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर लगा, RJD ने किया राम मंदिर का विरोध, लिखा- “मंदिर जाना मानसिक गुलामी”

Poster outside Rabri Devi residence: राबड़ी आवास के आरजेडी के कई समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं जिनमें एक पोस्टर में मंदिर और शिक्षा की तुलना की गई है।

3 min read
Google source verification
 rjd posters put  outside rabri residence calling temple path mental slavery

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। विश्व हिंदू परिषद घर- घर जाकर लोगों को अक्षत निमंत्रण दे रही है। ऐसे में कुछ ऐसी भी राजनीतिक पार्टियां मंदिर को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे है। इसी क्रम में अब बिहार की राजधानी पटना में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से एक विवादित पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया गया है।


मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग

राबड़ी आवास के आरजेडी के कई समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं जिनमें एक पोस्टर में मंदिर और शिक्षा की तुलना की गई है। इस पोस्टर में लिखा गया है, 'मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग, जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता व प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं।

अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए- सावित्री बाई फुले। बता दें कि इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर है तो दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं। पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक सावित्री बाई फुले तथा अन्य लोगों की भी तस्वीर लगी है।

सावित्री बाई फुले की जयंती के मौके पर लगाया गया है पोस्टर

बता दें कि ये पोस्टर न 7 जनवरी को रोहतास में होने वाले सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह को लेकर आरजेडी के नेता फतेह बहादुर की तरफ से लगाया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर करने वाले हैं। वह पहले से ही रामचरितमानस और हिंदू-धर्म को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।

फतेह बहादुर ने पहले भी दिया था विवादित बयान

इतना ही नहीं पोस्टर में सनातन और हिंदू देवी देवताओं पर विवादित बयान देने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह की तस्वीर भी लगी हुई है। फतेह बहादुर सिंह वहीं विधायक हैं जिन्होंने दाउदनगर में विद्या की देवी मां सरस्वती पर आपत्तिजनक बातें कहीं थी। उन्होंने कहा था कि पूजा हमेशा चरित्रवान की होनी चाहिए न कि चरित्रहीनों की। इससे पहले उन्होंने मां दुर्गा को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। बीजेपी विधायकों ने उनके बयान की तीखी आलोचना की थी।

बीजेपी ने राजद के पोस्टर पर किया पलटवार

राजद की तरफ से पोस्टर लगाकर मंदिर पर उठाए गए सवाल पर बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए राजद के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा किया है। बीजेपी प्रवक्ता नीरज शर्मा ने कहा कि राजद के मंत्री और नेता विरोध करते-करते लगता है कि सभी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। राजद प्रधानमंत्री मोदी के विरोध करने के साथ हिंदू धर्म पर ही सवाल खड़े कर रही हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है हिंदू धर्म पर सवाल खड़ा करना देश और यहां रहने वाले बहुत संख्या पर हमला है, जिसका जवाब जनता मुंहतोड़ रूप से चुनाव में देगी।

ये भी पढ़ें: Today Petrol Diesel Price : नए साल के पहले दिन इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें कीमत