
Arvind Kejriwal on Nitish Kumar PM Candidature: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला भी अभी तय नहीं हुआ है। किस राज्य में कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी इस बात पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है। लेकिन इन सब फैसलों से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज हो गई है। जदयू के नेता तो लगातार नीतीश को इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर ही रहे हैं लेकिन इसी बीच RJD प्रवक्ता और MLA भाई वीरेंद्र ने मांग उठाई है कि देश का अगला प्रधानमंत्री बिहार से होना चाहिए और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार इस पद के लिए सबसे योग्य हैं।
इंडिया गठबंधन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है। देश के अलग अलग राज्यों में जाकर अलग अलग विचारधारा के विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उन्होंने सभी को आने की साथ आने अपील की थी। इसके बाद पटना में विपक्ष गठबंधन की पहली बैठक हुई नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई थी। अब RJD की मांग पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है।
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले केजरीवाल
आज जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात कर रहे थे तब उनसे सवाल पूछा गया कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि इंडिया गठबंधन के तरफ से नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। तो इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, "हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है कि इस देश के 140 करोड़ लोग ये महसूस करें कि एक-एक आदमी प्रधानमंत्री है। हमें लोगों को सशक्त बनाना है। हमें किसी एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है।"
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- हम किसी भी हाल में...
यह भी पढ़ें: ठाकुर-ब्राह्मण विवाद में तेज प्रताप की एंट्री, कहा- आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम...
Published on:
29 Sept 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
