31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधमपुर में सड़क हादसा: ट्रक से टकरा कर पलटी बस, एक यात्री की मौत और कई घायल

जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के पास एक मिनी बस बेकाबू हो कर सामने से आ रहे सिमेंट मिक्स करने वाले वाहन से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि 9 यात्री घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Aug 06, 2025

Road accident Udhampur

ट्रक से टकरा कर पलटी बस ( फोटो - एएनआई एक्स पोस्ट वीडियो स्क्रीनशॉट )

जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां खेरी इलाके में एक बस बेकाबू होकर सामने से आ रहे सिमेंट मिक्सर वाहन से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचे बचाव और राहत कार्य शुरु किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टी करते हुए बताया है कि दुर्घटना में मारी गई महिला यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

टकराते ही पलट गई बस

जानकारी के अनुसार, यह मिनी बस चिनैनी से उधमपुर आ रही थी और इसी दौरान खेरी इलाके में पहुंचने पर अचानक ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोने पर बस बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे सिमेंट मिक्स करने वाले ट्रक से टकरा गई। बस की स्पीड तेज होने के चलते दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को उधमपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला यात्री को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल बाकि यात्रियों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने मीडिया से बात करते हुए हादसे में महिला यात्री के मरने की पुष्टी की। उन्होंने कहा कि, मृतका की अभी औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी आशंका है कि वह चिनैनी के टांडार गांव की रहने वाली हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच करनी शुरु कर दी है।