5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: IAS हरजोत की बढ़ी मुश्किलें, अपने ‘कंडोम’ वाले बयान पर फंसी ऑफिसर, NCW ने सात दिन में मांगा जवाब

IAS हरजौत कौर की मुश्किलें बढ़ गयी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे जबाव मांगा है। कौर से पिछले दिनों स्कूल में छात्राओं से बात करते हुए विवादास्पद बयान दिया था। आयोग ने उनसे सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 29, 2022

Senior Bihar IAS officer rebukes girl student who asks for sanitary pad

Senior Bihar IAS officer rebukes girl student who asks for sanitary pad

बिहार में एक छात्रा से कंडोम वाला सवाल पूछ कर आईएएस हरजोत कौर भामरा फंस गई हैं। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है। दरअसल हरजोत कौर ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा के सेनिटरी नैपकिन पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजीब कमेंट कर दिया था। बिहार सराकर द्वार चलाए जा रहे कार्यक्रम स्कूलगिरी में राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ की मदद से 'सश्क्त बेटियां: समृद्धि बिहार' विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम एक लड़की ने सवाल किया कि क्या सरकार सस्ते में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती। इसके जवाब में IAS अधिकारी ने बेतुका जवाब दिया कि क्या कॉन्डोम भी देना होगा। आयोग ने सात दिनों के अंदर कौर से जवाब मांगा है।

सोशल मीडिय पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूली छात्रा सवाल कर रही है कि क्या सरकार 20-3- रुपए का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती? लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला IAS अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि 20-30 रुपए का सेनेटरी पैड दे सकते हैं? कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कल को कंडोम लोग मांगने लगेंगे। वो भी दे सकते हैं।

छात्रा ने IAS अधिकारी के इस जवाब पर उन्हें याद दिलाया कि लोगों के वोट से सरकार बनती है। तो अधिकारी ने कहा कि यह मूर्खता की पराकाष्ठा है, तो वोट मत करो। पाकिस्तान बनो। क्या आप पैसों और सुविधाओं के लिए वोट करते हैं? अधिकारी ने कहा कि आप बच्चियों को सोच बदलनी होगी। तय करना हो अधिकारी और छात्रा के बीच हुए इस बगस को सुनकर हर कोई दंग हो रहा है।

IAS अधिकारी को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में एक महत्वपूर्ण सवाल पूछने वाली लड़की को जवाब देने के तरीके और शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, हरजोत कौर भामरा के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब भी तलब कर लिया है। आयोग ने उनकी छात्रों से दी गई टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें: अपने भाषण में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, बीजेपी नेता और सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे