25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरिराज सिंह के ‘ठुमका’ वाले बयान पर महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार, बोलीं बीजेपी बेशर्म ….

Giriraj Singh's remark on Mamata Banerjee: गिरिराज सिंह के ठुमका वाले बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो बेशर्म लोग क्या माफी मांगेंगे।

2 min read
Google source verification
Giriraj Singh's remark on Mamata Banerjee

संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन यानी 7 नवंबर को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ममता बनर्जी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। महुआ ने भाजपा मंत्री को संसद से सस्पेंड करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ गिरिराज सिंह के शब्द हैरान करने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज जी अपने नाम में शांडिल्य लिखते हैं। रामधारी सिंह दिनकर की कविता है- जिस पापी को गुण नहीं गोत्र प्यारा है, समझो उसने हमें यहां मारा है। भारत अपने ही घर में हार गया है। मिस्टर सिंह, हम बंगाल में 'मनाओ जश्न' मना रहे हैं, इसका कारण यह है कि हमें आप जैसे स्त्री-द्वेष और पितृसत्ता को बर्दाश्त नहीं करना है, जो आप और भाजपा हर दिन अपनाते हैं। आप ममता बनर्जी को बताएंगे क्या गलत है और क्या नहीं? मैं आपको बता दूं कि बंगाल के लाखों-करोड़ों लोगों को उनके मनरेगा के बकाए से वंचित करना उचित नहीं है, जिसे आपने और आपके मंत्रालय ने रोक रखा है।

महुआ ने ममता को बताया मां काली का रूप

उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी साक्षात मां काली का रूप हैं। वह भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं और बंगाल के लोगों ने उन्हें एक नहीं, दो बार नहीं बल्कि तीन बार चुना है।


गिरिराज सिंह ने कही थी ये बात

बता दें कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टियों ने बवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भागीदारी और सलमान खान के साथ डांस करने की आलोचना की थी। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में गिरिराज सिंह कहते नजर आए कि फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी का 'ठुमका' करना उचित नहीं है।