25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव पर कवि कुमार विश्वास ने साधा निशाना, बोले – अशालीन आंटी के लॉन…

Kumar Vishwas targeted Maldives: मालदीव विवाद के बीच कवि कुमार विश्वास का बयान आया है। उन्होंने मालदीव पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना ? अगली सपरिवार यात्रा लक्ष्यद्वीप की तय।

2 min read
Google source verification
kumar_vishwasfdklasdlke.jpg

मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देश की बड़ी - बड़ी हस्तियों समेत पूरे देश की जनता ने मालदीव को करारा जवाब दिया है। इसी बीच कवि कुमार विश्वास मालदीव को पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने सपरिवार लक्षद्वीप टूर पर जाने की बात कही है। मइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कुमार विश्वास ने लिखा, त्नगर्भा भारत माता के ममतामय आँचल के रंग जब इतने मनहर, चटख और दैवीय हों तो किसी अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना ? अगली सपरिवार यात्रा लक्ष्यद्वीप की तय। #ExploreIndianIsland #Lakshadweep


पीएम के दौरे से मालदीव को लगी मिर्ची

दरअसल, 2 और 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लक्षद्वीप दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने स्क्रॉलिंग करते हुए और समुद्र तटों पर आनंद लेते समय की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो गईं और कई लोग अपना मालदीव प्लान कैंसिल कर दिए। इससे तिलमिलाकर मालदीव के कई मंत्रियों ने लक्षद्वीप और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मंत्री अब्दुल्ला महजूम माजिद ने भारत पर मालदीव को निशाना बनाने का आरोप लगाया। महजूम ने अपने बयान में कहा भारत को सी कोस्ट टूरेरिज्म में मालदीव को टक्कर देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद इंटरनेट पर इंडियन यूजर्स भड़क गए और एक्स पर #boycottmaldives ट्रेंड होने लगा।

तीन मंत्री सस्पेंड

हालांकि मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर लक्षद्वीप और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है। सरकार ने रविवार को मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए तीनों मंत्री भारतीयों और पीएम मोदी के लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। बता दें कि कार्रवाई से एक दिन पहले मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर अपने बेलगाम मंत्रियों को 'विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ अधिकारियों' के बारे में 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के लिए फटकार भी लगाई थी।