
Social Media के जमाने में आज कल लोग रील्स और प्रैंक वीडियो बनाते हैं। कभी-कभ ऐसा करना आपके लिए थोड़ा भारी पद सकता है। हाल ही में बिहार के छपरा से प्रैंक वीडियो के चलते दो भाई हवालात में पहुंच गए। दरअसल, दोनों युवक छपरा जंक्शन स्टेशन पर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान कर रहे थे। उसके बाद उन्हें रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके मोबाइल फोन और अन्य सामन भी जब्त कर लिए हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले बंटी सोनी और पंकज सोनी के रूप में हुई है। ये दोनों कभी प्रैंक वीडियो बनाने के दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे किसी व्यक्ति के बोतल का पानी लेकर पी लेते थे और पानी पीने के बाद बेहोश होने का नाटक करते थे।
RPF इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को छपरा जंक्शन परिसर में वीडियो बनाते हुए पकड़े गए है। उनके पास माचिस, लड्डू, अगरबत्ती, नकली सांप, शैंपू का पाउच मिला है। दोनों सगे भाई बंटी सोनी और पंकज सोनी 3 महीने से छपरा जंक्शन और इसके परिसर में प्रैंक वीडियो बना रहे थे।
दोनों भाइयों को रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट सोनपुर में पेश किया गया। मालूम हो कि वाराणसी मंडल के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण के निर्देश पर पूरे मंडल में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मेंअगर आप भी रेलवे स्टेशनों पर रील्स या प्रैंक वीडियो बनाते हैं तो सावधान हो जाएं।
Published on:
29 Sept 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
