9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कर्नाटक की गुफाओं में रह रही रूसी महिला के पति ने मांगी बच्चों की कस्टडी, कहा बिन बताए गायब हो गई पत्नी

कर्नाटक की गुफा में पिछले 8 सालों से छिप कर रह रही महिला के पति ने बताया है कि वह अचानक बिन बताए गायब हो गई थी। साथ ही पति ने दोनों बेटियों की ज्वाइंट कस्टडी लेने की बात भी कही है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 16, 2025

Russian woman living in caves

Russian woman living in caves ( photo - ani )

कर्नाटक के गोकर्ण में एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ छिप कर रही रूसी महिला को हाल ही पुलिस ने ढूंढ निकाला है। नीना कुटिना नामक इस महीला का कहना है कि यह पिछले 8 सालों से इसी तरह जंगलों और गुफा में रह रही है। 40 साल की नीना की छह और चार साल की दो बेटियां है और वह दोनों भी अपनी मां के साथ गुफा में ही रह रही थी। हैरानी की बात तो यह है कि इतने सालों तक किसी को तीनों मां बेटियों के इस तरह गुफा में छिप कर रहने की भनक तक नहीं पड़ी। अब पुलिस ने महिला और उसकी बेटियों को खोज निकाला है, जिसके बाद महिला के पति का बयान सामने आया है।

अचानक गोवा से गायब हो गई नीना

महिला के पति इजराइल निवासी ड्रोर गोल्डस्टीन ने बताया कि, लगभग आठ साल पहले गोवा में उसकी मुलाकात नीना से हुई थी और तभी उसे उससे प्यार हो गया था। उसने बताया कि, मिलने के बाद हम दोनों कई महीने भारत में साथ रहे और उसके बाद लंबे समय तक यूक्रेन में भी साथ रहे। उसने बताया कि वह पिछले चार सालों से अपनी बेटी प्रेमा (6 वर्ष) और अमा (5 वर्ष) से मिलने भारत आते रहे है। उन्होंने बताया कि, कुछ महीने पहले नीना अचानक गोवा से उन्हें बिना कुछ बताए गायब हो गई थी और उसके बाद उन्हें नहीं पता था कि वह कहा रह रही है।

पिता को चाहिए बेटियों की ज्वाइंट कस्टडी

गोल्डस्टीन ने बताया कि उन्होंने नीना और बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो उन्हें पता चला कि वह गोकर्ण में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि नीना उन्हें उनकी बेटियों से मिलने नहीं देती है। गोल्डस्टीन ने कहा कि वह अपनी बेटियों से मिलना चाहते है और उनकी ज्वाइंट कस्टडी भी चाहते है। उन्होंने बताया कि वह हर महीने नीना को काफी सारे पैसे भी भेजते है। बेटियों को नीना के साथ रूस भेजे जाने की बात पर गोल्डस्टीन ने कहा कि, वह उन्हें रूस भेजे जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि, अगर उनकी बेटियों को उनसे दूर भेज दिया जाता है तो वह उनके लिए जिना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

कैसे मिली महिला

9 जुलाई को पुलिस गश्त के दौरान महिला और उसकी बेटियों के जगंल में रहने का खुलासा हुआ। पुलिस को गुफा से कुछ दूरी पर कुछ कपड़े दिखे और उन्होंने एक बच्ची को भी गुफा से बाहर भागते देखा। घने जंगल में बच्ची को देख पुलिस हैरान हो गई और फिर जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

2016 में भारत आई थी महिला

पुलिस जानकारी के अनुसार, महिला 2016 में बिजनेस वीजा पर भारत आई थी और उसके वीजा की अवधि लगभग आठ साल पहले 2017 में खत्म हो चुकी थी। इसके बाद वह अवैध रूप से कुछ समय के लिए रुकी रही और फिर 2018 में वह कुछ समय के लिए नेपाल चली गई। इसके बाद वह वापस भारत लौट आई और कर्नाटक के तटीय इलाकों में छिपकर रहने लगी। अब महिला को वापस उसके देश भेजने की तैयारी चल रही है।

भारत छोड़ कर नहीं जाना चाहती महिला

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने कहा कि, वह ईश्वर की अराधना और ध्यान के लिए जंगल में रहना चाहती है। इसी के चलते वह कई सालों से जंगल में रह रही है और बीते 14 दिनों से गोकर्ण की गुफा में रह रही थी। महिला ने बताया कि वह हिंदू धर्म और भारतीय आध्यात्मिकता से काफी प्रभावित है और उसे जंगलों से बेहद लगाव है। वह भारत छोड़ कर नहीं जाना चाहती थी इसलिए पुलिस से बचने के लिए वह जंगलों में रहने लगी।