
विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों बैंकॉक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को वहां भारतीय समुदाय के लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के नीतियों की जमकर प्रशंसा की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उनका प्रधानमंत्री बनना देश का सौभाग्य बताया। वहीं उन्होंने अपने राजनयिक से राजनेता बनने के सफर के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर भी हनुमान जी को सभी समय का सर्वश्रेष्ठ राजनयिक बताया।
अच्छे नेता वहीं, जो जमीन से जुड़े होते है- विदेश मंत्री
इस दौरान विदेश मंत्री ने अच्छे नेता की परिभाषा बताते हुए कहा कि अच्छे नेता वे लोग होते हैं जो जमीन से जुड़े व अनुभवी होते हैं। उनमें देश को एक अलग स्तर पर ले जाने का जुनून भी होता है। मैं आपको बता सकता हूं कि ऐसे लोग जीवन में एक बार आते हैं। पीएम मोदी की एक खास बात यह है कि वो कई चीजों की नब्ज पकड़ लेते हैं और उसे नीतियों और कार्यक्रमों में बदल देते हैं।
राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत अंतर
वहीं, खुद के राजनयिक के राजनेता बनने तक के सफर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक राजनयिक के रूप में हमेशा राजनेताओं के साथ काम किया, लेकिन बिना किसी सप्ताहांत के राजनीति की 24x7 दुनिया में प्रवेश करना अलग है। राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत बड़ा अंतर होता है।
सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक हनुमान जी हैं
विदेश मंत्री ने सफल राजनयिक बनने के एक सवाल के जवाब में फिर से कहा कि मेरे अनुसार सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक भगवान हनुमान हैं। अगर आप रामायण देखें और अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे हिसाब से सबसे अच्छा राजनयिक कौन है, तो मेरा जवाब भगवान हनुमान जी के सिवा और कोई नहीं होगा।
मैं अपने राजनयिक करियर और राजनीति में प्रवेश के बीच के अंतराल वर्ष के दौरान उपयोगी रूप से कार्यरत था। मैंने उस समय एक किताब लिखी थी कि कैसे महाभारत अंतरराष्ट्रीय राजनीति से निपटने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम कर सकता है।
ये भी पढ़ें: विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी आप! केजरीवाल ने आज शाम को PAC की बैठक में करेंगे फैसला
Published on:
16 Jul 2023 01:05 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
