
नौसेना के जवान अब मेस और नाविक संस्थाओं में कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना की ओर से इस संबंध में सभी कमान और संस्थानों को आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि नया ड्रेस कोड युद्धपोत और पनडुब्बियों पर लागू नहीं होगा।
कुर्ता-पायजामा के रंग आकार को लेकर बनाए गए सख्त नियम
आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों और नाविकों को ऑफिसर्स मेस और नाविक संस्थानाओं में स्लीवलैस जैकेट और फॉर्मल जूतों या सैंडल के साथ कुर्ता-पायजामा पहनने की अनुमति दी जाए। कुर्ता-पायजामा के रंग, कट और आकार को लेकर सख्त नियम भी बनाए गए हैं। महिला अधिकारियों के लिए भी ऐसे ही निर्देश हैं जो 'कुर्ता-चूड़ीदार' या 'कुर्ता-पलाजो' पहनना चाहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सेना, नौसेना नाविकों की रैंक को भी भारतीय नाम देने की तैयारी कर रही है।
Published on:
15 Feb 2024 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
