
Samantha and Chaitnya Divorce: एक्ट्रेस सामंथा और एक्टर नागा चैतन्या के तलाक को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। बयान की आलोचना होता देख मंत्री कोंडा सुरेखा (Telangana Minister K. Surekha) ने एक्टर और उनके परिवारों से माफ़ी मांगी ली, लेकिन भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव (K.T. Rama Rao) के खिलाफ़ लगाए गए अपने आरोपों से पीछे नहीं हटीं। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उनको माफ़ी मांगनी चाहिए। सुरेखा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री केटीआर ने अभिनेत्रियों के फोन टैप किए और उन्हें ब्लैकमेल किया। इस बारे में वो कहती है कि वह सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के पीछे थी।
तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने कहा, "यह केटी रामा राव (केटीआर) ही हैं जिनकी वजह से (अभिनेत्री) सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार - हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।" तेलंगाना मंत्री की इस टिप्पणी से काफ़ी विवाद हुआ। सामंथा और नागा चैतन्य दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं। नागा चैतन्य भी अक्किनेनी परिवार से हैं, जो तेलुगु फ़िल्म उद्योग के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक है।
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी । समांथा ने कहा था कि उनका तलाक एक व्यक्तिगत मामला था। बता दें कि सामंथा ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में स्पष्ट किया था कि उनका तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण था और इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी। सामंथा ने लोगों से उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करने का भी अनुरोध किया।
नागा चैतन्य के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने मंत्री की टिप्पणी पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं माननीय मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें। कृपया अन्य लोगों की प्राइवेसी का भी सम्मान करें। एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के रूप में, हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी टिप्पणियां तुरंत वापस लें।"
Updated on:
03 Oct 2024 05:56 pm
Published on:
03 Oct 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
