
sameer wankhede
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के पूर्व जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एक एफआईआर को आधार बनाकर पूर्व एनसीबी अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रस केस में अपने बेटे का नाम शामिल नहीं करने के लिए बॉलीबुड एक्टर शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ईडी को जांच करने से रोका जाए: वानखेड़े
इसके अलावा समीर वानखेड़े ने यह मांग की है कि जब तक हाई कोर्ट उनकी दूसरी याचिका पर फैसला नहीं ले लेता, तब प्रवर्तन निदेशालय जांच न करे। गौरतलब है कि समीर वानखेड़े ने अपनी दूसरी याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI की ओर से दर्ज मामले को चुनौती दी है। 15 फरवरी को इस मामले में जस्टिस पीडी नाइक और जस्टिस एनआर बोरकर की बेंच सुनवाई कर सकती है।
Updated on:
11 Feb 2024 06:01 pm
Published on:
11 Feb 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
