15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने बंगाल के अनुभवी और वफादार समिक भट्टाचार्य पर फिर जताया भरोसा

BJP Rajyasabha candidate from West Bengal: भट्टाचार्य ने 2019 के लोकसभा चुनाव में डुन दम निर्वाचन क्षेत्र से और 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजारहाट - न्यू टाउन निर्वाचन क्षेत्र, दोनों उत्तर 24 परगना जिले से चुनाव लड़ा।  

2 min read
Google source verification
 Samik Bhattacharya BJP candidate from West Bengal Rajya Sabha election

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने भी रविवार को संसद के ऊपरी सदन की एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा ने अपने अनुभवी और वफादार समिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। समिक फिलहाल पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता हैं। 2014 के उपचुनाव में बशीरहाट (दक्षिण) विधानसभा सीट से चुने जाने के बाद समिक भट्टाचार्य बेहद कम समय के लिए पश्चिम बंगाल में पहले भाजपा विधायक भी थे।

उत्कृष्ट भाषण के लिए जाने जाते हैं भट्टाचार्य

भट्टाचार्य ने 2019 के लोकसभा चुनाव में डुन दम निर्वाचन क्षेत्र से और 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजारहाट - न्यू टाउन निर्वाचन क्षेत्र, दोनों उत्तर 24 परगना जिले से चुनाव लड़ा। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि समिक भट्टाचार्य को राज्यसभा के लिए नामांकित करके भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को मान्यता दी है।

इसके अलावा, अपने उत्कृष्ट भाषण कौशल और सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाने वाले भट्टाचार्य का नाम कभी भी किसी भी तरह के विवाद से नहीं जुड़ा। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि उन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित करने का एक और कारण एक कुशल वक्ता सुनिश्चित करना है, जो संसद के ऊपरी सदन में राज्य के विशिष्ट मुद्दों को अनुभवी तरीके से उजागर करने में सक्षम हो।

मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी

पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नामांकित करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं। मैं 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को इतने सारे विधायक देने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद देता हूं, ताकि पार्टी को उच्च सदन के लिए एक उम्मीदवार निर्वाचित हो सके। मैं अपनी पार्टी-लाइन और विचारधारा का पालन करने वाले राज्य के लोगों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा।"

भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित

बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए इस महीने चुनाव होने हैं, जो अप्रैल में खाली होने वाली हैं। साथ ही देश के बाकी हिस्सों की 51 अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। बंगाल विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर पांच में चार सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की और एक सीट पर विपक्षी भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। इधर, उम्मीदवार बनाए जाने पर भट्टाचार्य ने पार्टी, संगठन व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जताई है।

ये भी पढ़ें: नई मुसीबत में फंसे NCB के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग