
acharya Pramod Krishnam on sanatan dharma
देश में लगातार सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान सामने आ रहे हैं। कभी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या तो, कभी उदयनिधि स्लालिन सनातन धर्म को लेकर उलूल-जुलूल बयान दे रहे हैं। अब सनातन धर्म विवाद पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सनातन धर्म को गाली देने को जमकर लताड़ लगाई है।
उदयनिधि पर साधा निशाना
उन्होंने उदयनिधि स्टालिन की ओर इशारा करते हुए कहा, कभी कोई एसपी नेता इसको गाली देता है, तो कभी कोई डीएमके नेता इसका लेकर विवादित बयान देता है... इन सभी ने संविधान की शपथ ली है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर कोई नेता संविधान की शपथ लेकर 'सनातन धर्म' का विवादित बयान देता है तो, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए..."
उदयनिधि ने सनातन धर्म को बताया था डेंगू,मलेरिया
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और सरकार मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सनातन धर्म को मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह जड़ से समाप्त करना ही एकमात्र उपाय है।
ए राजा ने HIV से की थी तुलना
वहीं ए राजा ने सनातन धर्म विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उदयनिधि ने जो भी बोला है, वो काफी कम है। उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू कहा है, लेकिन ये ऐसी बीमारी नहीं हैं जिन्हें समाज में घिनौना कहा जाता है।अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो आप एचआईवी को देखिए, समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम करता है।
यह भी पढ़ें: NIA ने 19 खालिस्तानी आतंकियों की जारी की 1 और लिस्ट, विदेशों में बैठ भारत के खिलाफ रचते हैं साजिश
Updated on:
24 Sept 2023 02:56 pm
Published on:
24 Sept 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
