
सीबीआई ने शाहजहां शेख का भाई आलमगीर सहित तीन को किया गिरफ्तार
Sandeshkhali Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये सीबीआई का ये एक्शन शाहजहां के घर पर छापा मारने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर 5 जनवरी के हमले के सिलसिले में लिया गया है। ED अधिकारियों पर हमले की जांच करने के लिए CBI को कहा था। राज्य पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस महीने की शुरुआत में शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंप दिया था।
TMC नेता पर हैं ये आरोप
टीएमसी के कद्दावर नेता पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जमीन हड़पने, जबरन वसूली और स्थानीय महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध करने का आरोप है। आलमगीर और उसके दो सहयोगियों को 5 जनवरी की हिंसा के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया था। उन्हें शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीएम ममता भी आई निशाने पर
शाहजहां को 55 दिनों तक छुपे रहने के बाद 28 फरवरी को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे सीएम ममता बनर्जी भी भाजपा के निशाने पर आ गईं, क्योंकि उनके पास गृह विभाग का भी प्रभार है। ईडी ने शाहजहां के घर पर छापा मारा क्योंकि वह करोड़ों रुपये के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) मामले में संदिग्ध थे।
Updated on:
17 Mar 2024 10:54 am
Published on:
17 Mar 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
