30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी कार्गो फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूटी, कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

सउदी एयरलाइंस के कार्गो विमान के विंडशील्ड में हवा में दरार पड़ने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान दोपहर कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।

less than 1 minute read
Google source verification
saudia airlines

saudia airlines

सउदी एयरलाइंस की एक कार्गो फ्लाइट की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने हवा में विमान की विंड शील्ड टूटने की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान शनिवार (15 अप्रैल) को दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ।

हो सकती थी अनहोनी


कार्गो फ्लाइट के उड़ान भरते के तुरंत बाद पायलट को विंड शील्ड टूटने सूचना मिली। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। राहत की बात यह है कि समय रहते पायलट को इसका पता चल गया। वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के उतरने के बाद पूर्ण आपात स्थिति को हटा लिया गया।

एतिहाद एयरवेज में तकनीकी खराबी


हाल ही में, अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई। एयरलाइन ने कहा कि शनिवार सुबह बेंगलुरु हवाईअड्डे पर विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। उड़ान का निरीक्षण किया गया और बाद में अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

दिल्ली में FedEx विमान हुई की आपात लैंडिंग


हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले 1 अप्रैल को, दुबई जाने वाले FedEx विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा जाने के बाद, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था।

Story Loader