BJP विधायकों ने आतिशी के साथ की बैठक
वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी विधायकों ने कल मुझसे मिलने के लिए समय मांगा था। हमने उनसे मुलाकात की और उन्हें बस मार्शलों के मुद्दे के बारे में समझाया कि यह उपराज्यपाल के अधीन आने वाले सेवा मामलों के अंतर्गत आता है। आज बीजेपी बेनकाब हो गई, क्योंकि हमारी पूरी कैबिनेट वहां मौजूद थी और हमने स्पष्ट कर दिया कि वे निर्णय हमें लेने होंगे और हम लेंगे। बीजेपी को एलजी से उन मामलों पर निर्णय लेने के लिए कहना चाहिए जो उसके अधीन आते है। बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।
“BJP कर रही है राजनीति’
आतिशी ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी राजनीति कर रही है। हमने एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और बस मार्शल को नियमित करने के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव पर साइन भी किए गए। उसकी एक कॉपी बीजेपी को भी दी। लेकिन बीजेपी बेनकाब हुई क्योंकि वे पहले एलजी ऑफिस जाने को तैयार नहीं थे। अंत में वे हमारे साथ एलजी ऑफिस आए लेकिन एलजी ऑफिस में आने के बाद भी एक बार भी वो एलजी को बोलने को तैयार नहीं थे कि आप इस नोट को पास कर दो। जो काम चुनी हुई सरकार को करना था वो काम चुनी हुई सरकार ने कर दिया। बस मार्शल को पक्का करने का काम कैबिनेट ने फैसला ले लिया। अब बॉल बीजेपी के पास है। बीजेपी जो बस मार्शल को बरगलाने की कोशिश कर रही है उन्हें मिस गाइड कर रही है मेरी उनसे अपील है कि कैबिनेट ने पास कर दिया है। अब बीजेपी उनको नियमित कराए और नियुक्ति पत्र दिलाएं।