Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Senthil Balaji Bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री सेंथिल बाजाली को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Senthil Balaji Bail: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में कड़ी शर्तों के साथ जमानत दी। मामला 2014 के 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले से जुड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

पैसे लेकर जॉब बांटने के आरोपी तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को गुरुवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने बालाजी को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री को कैश-फॉर-जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देते हुए कहा, मुकदमे में देरी का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति को जमानत नहीं दी जा सकती है।

याचिका पर हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस अभय ओका, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और एजी मसीह की बेंच ने पूर्व मंत्री पर फैसला सुनाया।

ईडी ने लिया हिरासत में

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को प‍िछले साल 14 जून को ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद बालाजी की एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी कराई गई थी। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बालाजी की गिरफ्तारी के बाद से डीएमके ने इसका विरोध जताया था। पार्टी की ओर से कहा गया था कि यह जो कार्रवाई हुई है, वह बदले की भावना को देखते हुए हुई।

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने साल 2011 से 2016 तक जब वह राज्य के परिवहन मंत्री थे तो उन्होंने पैसे लेकर नौकरी बांटी। ईडी ने उन्हें कैश फॉर जॉब मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। हालांकि, बालाजी ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। क्योंकि, मद्रास हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़े: Vinesh Phogat की बढ़ी मुश्किलें, NADA ने इस मामले में भेजा नोटिस