20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहारः कैमूर में क्लासरूम में सो रहे थे गुरुजी, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, अब

स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बदले एक शिक्षक सोते हुए मिले। मामला बिहार के कैमूर जिले का है। शिक्षक के क्लासरूम में सोने का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर अब शिक्षक पर कार्रवाई की बात की जा रही है।

2 min read
Google source verification
teacher_sleeping_in_classroom.jpg

School Teacher Sleeping in Classroom student's made Video goes Viral

Teacher Sleeping in Classroom: सरकारी स्कूलों की लचर शिक्षा व्यवस्था की कई तस्वीरें और वीडियों पहले भी वायरल हुई है। इन वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर संबंधित शिक्षक और अन्य स्टाफों पर कार्रवाई भी होती है। लेकिन कार्रवाई के बाद भी लोग अपनी आदत से मजबूर होकर फिर वैसी ही गलतियां दोहराते हैं। अब बिहार के कैमूर जिले से एक शिक्षक का क्लासरूम में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में शिक्षक बच्चों के सामने कुर्सी पर बैठे-बैठे सोते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में शिक्षक को लेकर गुस्सा है। अभिभावकों ने टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के कठेज पंचायत के छोटका सगरा प्राथमिक स्कूल का है। वायरल वीडियो में सोते मिले शिक्षक का नाम शाहिद अंसारी बताया जा रहा है। जिनपर बीईओ ने शो-कॉज नोटिस जारी किया है।


स्थानीय ग्रामीणों ने वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो में सो रहे शिक्षक की पहचान भी की। ग्रामीणों ने बताया कि यह वीडियो सगरा गांव के प्राथमिक स्कूल का है। हालांकि अभी वायरल वीडियो में सोते हुए दिख रहे शिक्षक की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दूसरी ओर स्कूल में बच्चों को पढाने के बदले शिक्षक के सोने का वीडियो वायरल होने पर लोगों में गुस्सा है।


इधर वीडियो वायरल होने पर मोहनिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह सो रहे हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षक का जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि ऐसा ही एक मामला हाल ही में गोपालगंज जिले से सामने आया था। जहां क्लासरुम में सो रहे शिक्षक की जब नींद खुली तो अपने सामने बीडीओ को देखकर हैरान हो गए थे। बीडीओ के औचक निरीक्षण में क्लासरूम में सोते हुए मिले शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें - ये है मास्साब के आराम की पाठशाला, बच्चों को उठाया और चटाई दशा कर सो गया