6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Closed: लगातार बारिश के चलते दिल्ली समेत इन राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश, जानिए कब खुलेंगे

School Closed: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण लैंडस्लाइड से लेकर स्कूल की दीवार गिरने की खबर आ रही है। आने वाले दिनों में भारी बारिश की अलर्ट को लेकर स्कूलों को बंद करने आदेश जारी किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
लगातार बारिश के चलते इन राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश, जानिए कब खुलेंगे

लगातार बारिश के चलते इन राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश, जानिए कब खुलेंगे

School Closed News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत बारिश मुसीबत बन रही है। नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें दरिया बन चुकी, मूसलाधार बरसात जारी है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। आम लोगों को घरों से निकलने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।


दिल्ली में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सोमवार को यहां के सारे स्कूल बंद रहेंगे। केजरीवाल ने अपने ट्विट में लिखा - "दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।"

बता दें कि भारी बारिश के चलते दिल्ली सरकार के एक स्कूल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज इससे संबंधित सभी अधिकारियों को आज ही सभी सरकारी स्कूलों का तत्काल निरीक्षण करने का आदेश दिया और आज रात तक सभी सरकारी स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है।

नैनीताल में 13 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के चलते हिमाचल के नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद करने के आदेश दिए गए हैं। नैनीताल जिले में 42 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। भूस्खलन की वजह से यहां 23 सड़कों को बंद किया गया है, इसके अलावा जिले की कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है, गौला के साथ ही सूर्या नाला और सूखी नदी में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है, इसके अलावा कुमाऊं को जोड़ने वाले NH में काठगोदाम में गुलाब घाटी के पास भी लगातार मलवा का गिराव हो रहा है।

पंजाब में भी शिक्षण संस्थान बंद करने की मांग

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार से मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद करने की मांग की है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा - "क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से आग्रह करता हूं कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों के लिए राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया जाए" लेकिन बता दें कि अभी मान सरकार की ओर से स्कूल बंद करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किये गए हैं

हिमाचल में भी शिक्षण संस्थान बंद

पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। मनाली और कुल्लू के बीच कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के मामले भी सामने आए हैं। ब्यास नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर है। अब तक आई सूचना के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की जान गई है। मौसम की विकराल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच हिमाचल सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है।