5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Secret Tunnel in Bengal: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली खुफिया सुरंग, Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

सुरंग को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यह एक चौंकाने वाला मामला है। ऐसी सुरंग है अपराधी इसका इस्तेमाल कर मातला नदी तक पहुंच सकता है और सुंदरबन डेल्टा में अनेक नहरों और नदियों का इस्तेमाल करके कहीं भी भाग सकता है। इस केस में ऐसा ही हो रहा है।

2 min read
Google source verification

Secret Tunnel in Bengal : पंजाब हो या बंगाल। नेपाल हो या बांग्लोदश। सोना तस्करी को लेकर नए नए तरीके आए दिन सामने आते रहते हैं। भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर तस्करी का एक ऐसा नया तरीका सामने आया है जिसने पुलिस को हिला कर रख दिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस को फर्जी सोने की मूर्तियों के एक मामले में जांच कर रही थी। इस जांच के दौरान उसने जब पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कुल्ताली में आरोपी के घर छापा मारा तो आंखे फटी की फटी रह गईं। घर में कंक्रीट की एक लंबी सुरंग बनी। इसका एक सिरा आरोपी सद्दाम सरदार के भूमिगत कमरे में खुला तो दूसरा सिरा सुंदरबन में बहने वाली मातला नदी पर जाकर मिला। इसके पार भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है।

बरुईपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये आरोपी कई मामलों में शामिल हैं। ये सुरंग देख प्रतीत हो रहा है कि यह उन्होंने भागने के लिए बनाई थी। आरोपी फर्जी सोने की मूर्तियां दिखाकर सस्ते दाम पर देने के लिए ग्राहक बुलाते हैं और फिर जब वह आ जाता है तो उसे लूट कर भाग जाते हैं। सोमवार को इस मामले में सद्दाम को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन भीड़ ने गोलीबारी करते हुए हमलाकर उसे छुड़ा लिया।

इसके बाद बंगाल की पुलिस ने सद्दाम की पत्नी मसूदा और सैरुल की पत्नी रबीया को गिरफ्तार कर लिया है। इसी दौरान जब पुलिस घर की तलाशी ले रही थी तो उसे यह सुरंग देखने को मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया मकान तो बाहर से साधारण दिखता है लेकिन घर में एक भूमिगत कमरा मिला और जब उसे खोला गया तो यह सुरंग मिली। ईंटों और कंक्रीट से बनी यह सुरंग कम से कम आठ से दस फीट गहरी और 30 फीट लंबी है। इसकी ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 5 फीट है।