20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Communal violence: कर्नाटक में तनाव के बीच धारा 144 लागू, 40 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Communal violence in Shivamogga: शिवमोगा में धार्मिक हिंसा के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Communal violence in Shivamogga

Communal violence in Shivamogga

Communal violence in Shivamogga: कनार्टक के शिवमोगा जिले में जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद तनाव व्यापत है। वहीं प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने रागी गुड्डा में लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, ईद उल मिलाद के जुलूस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी। जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक,कथित तौर पर ईद मिलाद के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कुछ घरों और गाड़ियों पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कई लोगों को चोट भी आई है।

धारा 144 लागू

शिवमोग्गा जिले के SP जीके मिथुन कुमार ने ANI को बताया, “ कुछ आराजक तत्वों ने ईद मिलाद जुलूस के दौरान पथराव किया। कुछ वाहन और घरों को नुकसान पहुंचा है। सामने आए वीडियो और जानकारी के आधार पर, घटना के संबंध में कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।” बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को भी इसी इलाके में जुलूस के तौर पर लगाए गए कटआउट को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
यह भी पढ़ें: 2 साल पहले लापता हुई कांस्टेबल की सुलझी गुथ्थी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, कहानी सुन कांप जाएगी रूह !