
Security a worry for Kedarnath shrine decked with 230kg of gold
केदारनाथ मंदिर के कपाट पिछले महीने 27 अक्टूबर को शीतकाल के कारण बंद कर दिए गए हैं, जो अब मई महीने में खुलेगा। कपाट बंद होने के बाद भी मंदिर प्रबंधन मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंचित है, जिसका कारण है गर्भगृह में लगा सोना। दरअसल मंदिर के बंद होने से एक दिन पहले 26 अक्टूबर को गर्भगृह की सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा हुआ है, जिसमें लगभग 230 किलो सोने का यूज किया गया है।
इसके बाद भी मंदिर की सुरक्षा का इंतजाम नहीं बढ़ाए गए हैं। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सिर्फ 11 पुलिस जवानों को चौकसी के लगाया गया है, लेकिन वह भी अस्थायी तौर पर हैं। इस कारण से प्रबंधन मंदिर और गर्भगृह पर लगाए गए सोने की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
केदारनाथ मंदिर में हो चुकी है चोरी
केदारनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी भीमाशंकर लिंग ने बताया कि अतीत में मंदिर में चोरी हो चुकी है, जिसमें चोरों ने मंदिर से एक सोने का कलश और कई अन्य समान चोरी हुए थे।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रमुख ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (bktc) के प्रमुख अजेंद्र अजय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को पत्र लिखकर केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। हालांकि रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कुछ कर्मचारियों के साथ पुलिस की टीम केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहती है। इसके साथ ही उन्होंने इस तर्क को भी नकार दिया कि पुलिस कुछ समय के लिए ही मंदिर की सुरक्षा करती है।
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, केदारनाथ में घोड़ा-खच्चरों से 100 करोड़ रुपए अधिक का कारोबार
Published on:
03 Nov 2022 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
