28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बीच अब यह मामला राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आई है।  

2 min read
Google source verification
शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार

शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अब राष्ट्रपति तक पहुंच गई है। इन दोनों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं तो दूसरी तरफ रोजाना इस मामले में कुछ ना कुछ नया डेवलपमेंट दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से दया याचिका लगाकर सीमा को भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई गई। याचिका में कहा गया कि सीमा भारत की बहू है और उसकी शादी सचिन से हो चुकी है। उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाए। वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। याचिका के साथ सचिन और सीमा की शादी करते हुए कई फोटो भी भेजे गए हैं। शादी की तस्वीरों में सीमा और सचिन के साथ चार बच्चें भी नजर आ रहे हैं। जिन्हें सीमा अपने साथ पाकिस्तान से लेकर आई थी।


याचिका में पाकिस्तान से आई अन्य महिलाओं का उदाहरण

वकील एपी सिंह ने अपनी याचिका में कई लोगों का जिक्र करते हुए बताया है कि किस तरीके से पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रहने वाली कई महिलाएं हैं, जिनकी शादी भारत के कई अन्य शहरों में हुई है और वह लंबे समय से यहां पर रह रही हैं। उनको लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया गया है। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि सीमा की शादी सचिन से नेपाल में हुई है। नेपाल से भारत का रोटी-बेटी का नाता रहा है।


पति से हो चुका तलाक, भारतीय लड़के से की शादी

याचिका में कहा गया कि सीमा ने अपना धर्म भी बदल लिया और एक हिंदुस्तानी लड़के से शादी भी कर ली, जिसे ध्यान में रखते हुए दया की जाए और उसे यहीं की नागरिकता दे दी जाए। याचिका में यह भी कहा गया है कि करीब 4 साल पहले सीमा की उसके पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। सीमा अपने पिता के साथ रहती थी। सीमा को एक नए साथी की जरूरत थी और जो उसे चुनने का पूरा अधिकार भी है।


सीमा-सचिन की शादी की कई तस्वीरें भी याचिका में

याचिका के साथ सचिन और सीमा के कई फोटोग्राफ्स भी लगाए गए हैं, जिनमें सचिन और सीमा दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए दिख रहे हैं। सीमा के मुताबिक उसने सारी तस्वीरें एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत की थी। सीमा ने मीडिया को दिए बयान में यह भी बताया है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह सचिन के साथ ही रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें - सीमा के भारत आने से बौखलाया पाकिस्तान, हिंदुओं पर हमला, मंदिर पर दागे रॉकेट लॉन्चर

Story Loader