script'Selling' of MBBS seats to Kashmiri students: ED raids three locations in valley | कश्मीरी छात्रों को MBBS सीटें बेचने का मामला: ED ने घाटी में 3 जगहों पर मारे छापे | Patrika News

कश्मीरी छात्रों को MBBS सीटें बेचने का मामला: ED ने घाटी में 3 जगहों पर मारे छापे

Published: Mar 09, 2023 02:52:55 pm

कश्मीरी छात्रों को MBBS सीटें बेचने के मामले में ED घाटी में 3 जगहों पर छापेमारी कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कर रही है।

selling-of-mbbs-seats-to-kashmiri-students-ed-raids-three-locations-in-valley.png
'Selling' of MBBS seats to Kashmiri students: ED raids three locations in valley
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार यानी आज पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को MBBS की सीटें बेचने के मामले में हुर्रियत नेता के घर सहित 3 जगहों छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट में ED के हवाले से बताया जा रहा है कि अनंतनाग में काजी यासिर, जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में और मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के अनंतनाग के मट्टन इलाके में घरों पर ED छापेमारी कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.