6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रिपोर्टः अमरीका समेत भारत में चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है सेक्सटॉर्शन, बच्चे और किशोर बन रहे हैं शिकार

Sextortion is increasing in India: गुजरात पुलिस के अनुसार, राज्य में सेक्सटॉर्शन तेजी से अपना जाल फैला रहा है। राज्य में 2022 से 2023 के बीच केवल एक साल में सेक्सटॉर्शन की शिकायतों में 85% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

3 min read
Google source verification
 Sextortion is increasing at an alarming rate in America and India, children and teenagers are becoming victims

दुनिया भर में बच्चों-किशोरों के साथ सेक्सटॉर्शन का अपराध सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कई रिपोर्टों से यह खुलासा हुआ है कि डिजिटल होती दुनिया में वर्ष 2024 में किशोरों के लिए ये सबसे प्रमुख चुनौती बनकर उभर रहा है। नेटवर्क संक्रामक शोध संस्थान (एनसीआरआइ) की हालिया रिपोर्ट को मानें तो अमरीका और आस्ट्रेलिया में फाइनेंशियल एक्सटॉर्शन का साइबर अपराध सबसे तेजी से बढ़ता अपराध है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से अधिकांश अपराध अफ्रीका से संचालित हो रहे हैं।


वैश्विक साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की ने भारत के संबंध में भी इसी तरह तरह की चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तेजी से बढ़ते डिजिटाइलेजेशन और भू-राजनीतिक तनाव के दौर में भारत समेत दक्षिण एशिया में साइबर अपराध तेजी से बढ़ने की आशंका है। कंपनी ने विशेष तौर पर सेक्सटॉर्शन, फेक डिजिटल लोन, डाटा चोरी, फिशिंग, जॉब स्कैम जैसे अपराधों के बढ़ने की चेतावनी दी है। कंपनी के अनुसार बढ़ते ऑनलाइन भुगतान और एआइ के प्रयोग के साथ-साथ साइबर अपराध का भी बढ़ना तय है।

गुजरात में सेक्सटॉर्शन के मामलों में 85 फीसदी की बढ़ोतरी

गुजरात पुलिस के अनुसार, राज्य में सेक्सटॉर्शन तेजी से अपना जाल फैला रहा है। राज्य में 2022 से 2023 के बीच केवल एक साल में सेक्सटॉर्शन की शिकायतों में 85% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। गुजरात पुलिस ने वर्ष 2022 में 5,190 सेक्सटॉर्शन कॉल दर्ज की थीं और 2023 में यह आंकड़ा तेजी से बढ़कर 9,593 शिकायतों तक पहुंच गया। जनवरी 2024 माह में अब तक सीआइडी क्राइम साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर 386 शिकायतें इससे जुड़ी दर्ज की जा चुकी हैं। यहां हाल ही में 10वीं कक्षा के एक 15 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह किशोर सेक्सटॉर्शन रैकेट में फंस गया था। उसने लगातार धमकी भरे कॉल और ब्लैकमेल के दबाव के आगे हारकर जान दे दी।

बच्चे-किशोर हैं सेक्सटॉर्शन के मुख्य पीड़ितः एफबीआइ

अमरीका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के अनुसार, सेक्सटॉर्शन एक ऐसा अपराध है, जिसमें वयस्क लोग बच्चों और किशोरों को अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन भेजने के लिए मजबूर करते हैं। इसके बाद अपराधी इन तस्वीरों को पीड़ित के दोस्तों और परिवार सहित ऑनलाइन डालने की धमकी देते हैं। इसके बदले में वे पीड़ित से विभिन्न प्रकार के पीयर-टू-पीयर भुगतान ऐप्स, क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर और उपहार कार्ड के माध्यम से पैसे मांगते हैं।

दक्षिण एशिया से हजारों लोग किए गए भर्तीः यूएन

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में हाल में यह खुलासा किया गया था कि रोमांस-निवेश घोटाले, क्रिप्टो धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध जुआ जैसे ऑनलाइन-घोटालों के संचालन में शामिल होने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया (एसईए) के सैकड़ों हजारों लोगों को भर्ती किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के कामों के लिए भर्ती के विज्ञापन प्रोग्रामर, मार्केटिंग आदि के रूप में दिए जाते हैं।

बाल यौन शोषणः एक्स ने खोला अलग कार्यालय

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने कहा है कि, वह टैक्सस में कंटेंट मॉडरेशन कार्यालय खोलेगा, जिसमें बाल यौन शोषण से जुड़ी चुनौती से निपटने पर ध्यान दिया जाएगा। कंपनी यहां, आरंभ 100 कंटेंट मॉडरेटरों की भर्ती करेगा, जो बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री और इसके नियमों के अन्य उल्लंघनों से डील करेंगे।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग करेगा हिंदू पक्ष, रामजन्मभूमि जैसी खुदाई का करेगा अनुरोध