21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार और अजित पवार की पुणे में सीक्रेट मीटिंग! 1 घंटे तक हुई चाचा-भतीजे में बात

Sharad Pawar and Ajit Pawar meeting : चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच पुणे के एक बिजनेसमैन के बंगले में सीक्रेट मीटिंग हुई। सूत्रों के अनुसार, मीटिंग में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इस पर कुछ सामने नहीं आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sharad Pawar and Ajit Pawar meeting

Sharad Pawar and Ajit Pawar meeting

Sharad Pawar and Ajit Pawar secret meeting : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो भागों में बंट जाने के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच एक और बड़ी मुलाकात हुई है। एनसीपी से बगावत के बाद पुणे हुई इस सीक्रेट मीटिंग के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर तेज है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच पुणे के एक बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले में बैठक हुई है। मीटिंग में चाचा और भतीजे के बीच बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुला नहीं हुआ है।


बिजनेसमैन के बंगले पर हुई सीक्रेट मीटिंग

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि चाचा और भतीते के बीच अतुल चोर्डिया के बंगले में एक घंटे से अधिक देर तक मीटिंग हुई। बैठक खत्म होने के बाद सबसे पहले शरद पवार का काफिले बाहर निकला। दरअसल, एनसीपी के बागी विधायक छगन भुजबल के गढ़ येओला में शरद पवार की रैली के बाद अजित पवार ने अपने चाचा से लगातार तीन बार मुलाकात की थी।

एक घंटे तक दोनों में बातचीत

वहीं बाद में करीब एक घंटे बाद अजित पवार भी यहां से चले गए। खबर है कि अजित के साथ उनके गुट के कुछ दूसरे साथी भी मौजूद रहे। हालांकि मीटिंग में क्या हुआ, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन इसके सियासी मायने बड़े माने जा रहे है। इससे पहले भी चाचा-भतीजे के बीच में ऐसे ही मुलाकात हो चुकी है। कई मौकों पर एनसीपी प्रमुख को मनाने की कोशिश देखी गई है।

यह भी पढ़ें- सांसदी बहाली के बाद पहली बार वायनाड में राहुल गांधी, बोले- मणिपुर की 2 घटनाएं कभी नहीं भूलूंगा