
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP गुट के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें या उन्हें बेटी सुप्रिया को केंद्र सरकार या भाजपा की तरफ से कोई भी मंत्री पद का प्रस्ताव नहीं मिला है। हम 2024 में होने वाले चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ खड़े है। मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर NCP अभी से तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस नेता हवा में बाते कर रहे हैं।
मैं रोज हजार लोगों से मिलता हूं
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शरद पवार पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह पिछले आठ-10 दिनों से महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। दो दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। वो कल बीड का दौरा करेंगे।
भाजपा सरकारों को अस्थिर कर रही
शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकारों को अस्थिर कर रही है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारों को अस्थिर किया गया गया। मणिपुर संवेदनशील राज्य है और वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहां की महिलाओं पर अत्याचार भयावह है। प्रधानमंत्री को मणिपुर पर और बोलना चाहिए था।
मुझे या मेरी बेटी में से किसी को कोई ऑफर नहीं मिला
शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस दावे को भी खारिज किया, उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला है। बता दें कि कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि राकांपा प्रमुख या उनकी बेटी सुप्रिया सुले में से किसी एक को भाजपा से कैबिनेट मंत्री पद का प्रस्ताव मिला है। चव्हाण ने दावा किया था कि अजित पवार भाजपा का ऑफर लेकर शरद से मिले थे।
ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी से VHP का किनारा, प्रवक्ता बोले- उसका बजरंग दल से कोई संबंध नहीं
Published on:
16 Aug 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
