5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलविदा दिशोम गुरु : शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

Shibu Soren Funeral: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गांव नेमरा में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ।

2 min read
Google source verification
Play video

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार (Photo-ANI)

Shibu Soren Funeral: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (बोकारो) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन को उनके बड़े बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लोगों ने शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाए। परिवार के सदस्य, झारखंड के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 81 वर्षीय शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह हुआ था। उनके निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।

‘वीर शिबू सोरेन अमर रहें’ के लगे नारे

नगाड़ों की गूंज और ‘वीर शिबू सोरेन अमर रहें’ के नारों के बीच अंतिम यात्रा निकाली गई। रास्तों और घाट पर इतनी भीड़ थी कि पांव रखने की भी जगह नहीं थी। रांची से रामगढ़ जाते समय जगह जगह लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे थे। सड़क किनारे खड़े होकर समर्थक शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगा रहे थे।

बारिश में भीगते हुए लोगों ने दी अंतिम विदाई

अंतिम यात्रा जैसे ही श्मशान पहुंची, मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, लेकिन इसके बावजूद जनसैलाब पीछे नहीं हटा। लोगों ने बारिश में भीगते हुए अपने नेता को अंतिम विदाई दी। पार्थिव शरीर को जैसे ही मुखाग्नि दी गई, वहां मौजूद हर आंख नम थी। अंतिम संस्कार से पूर्व उन्हें सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर जैसे ही नेमरा पहुंचा, गांववासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

खड़गे-राहुल सहित कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। पप्पू यादव ने उन्हें संघर्ष का प्रतीक बताते हुए भारत रत्न देने की मांग की।