20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिमला लैंडस्लाइड में अबतक 13 शव बरामद, 21 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

Shimla landslide: समरहिल लैंडस्लाइड में 21 लोगों के दबे होने के सबूत हैं। अब तक 13 लोगों के शव बदामद किए जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shimla landslide

Shimla landslide

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल में सोमवार यानी 14 अगस्त की सुबह एक शिव मंदिर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस भूस्खलन में 21 लोगों के दबे होने की आशंका है। अब तक 12 लोगों का बरामद किया जा चुका है। जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। बता दें कि लागातार बारिश की वजह से राहत बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


[typography_font:14pt;" >2 किलोमीटर की दूरी में फैले शव

NDRF के सेकंड इन कमांड डीएस राजपूत ने बताया कि "प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमारे पास यहां 21 पीड़ितों के सबूत हैं। कल तक हमने 12 शव बरामद किए थे। आज हमें एक और शव मिला, इसलिए 13 शव बरामद किए गए हैं। भारी मशीनरी के अलावा हम विशेष उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं।" हम पुष्टि नहीं कर सकते कि सर्च ऑपरेशन कब खत्म होगा क्योंकि निचले क्षेत्र में शव कम से कम 2 किमी तक फैले हुए हैं और हम वहां मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए बचाव मैन्युअल रूप से करना होगा।"

किन्नर कैलाश यात्रा टली

किन्नौर जिले में बारिश और खराब मौसम के कारण आज यानी 15 अगस्त से शुरू होने वाली किन्नौर-कैलाश यात्रा स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर बारिश का दौर थमती है तो 16 अगस्त को किन्नर कैलाश रूट का निरिक्षण की जाएगा। इसके बाद यात्रा बहाली पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से त्राहिमाम, रुद्रप्रयाग में लोगों को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन