11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं 13 साल के लड़के के बच्चे की मां बनने वाली हूं, 23 साल की महिला टीचर की बात सुन पुलिस भी हैरान

टीचर और छात्र का रिश्ता तब शुरू हुआ जब लड़का टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। यहीं से टीचर ने नाबालिग को अपने जाल में फंसाया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

May 02, 2025

सूरत की गलियों में एक ऐसी घटना ने समाज को हिलाकर रख दिया, जिसने नैतिकता, कानून और रिश्तों की सीमाओं पर सवाल खड़े कर दिए। एक 23 साल की ट्यूशन टीचर, जिसे बच्चों को ज्ञान बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसी ने अपने 13 साल के नाबालिग छात्र के साथ ऐसी हरकत की, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। यह कहानी न केवल एक अपराध की है, बल्कि उस मनोवैज्ञानिक और सामाजिक जटिलता की भी है, जो इस घटना के पीछे छिपी है।

बच्चे को भगा ले गई टीचर

मामला तब सामने आया जब यह टीचर अपने 13 साल के छात्र को लेकर शहर छोड़कर भाग गई। चार दिन की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को जयपुर से अहमदाबाद जाते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह किसी के लिए भी रोंगटे खड़े करने वाला था। टीचर ने बिना किसी हिचक के बताया, “मैं पांच महीने की प्रेग्नेंट हूं, और यह बच्चा इसी छात्र का है।” उसने दावा किया कि दोनों पिछले दो साल से “प्यार” में थे और इसी वजह से वह छात्र को लेकर भागी थी।

यह भी पढ़ें: बजरंग दल नेता की बेरहमी से हत्या, बीच सड़क पर घातक हथियार से वार, इलाके में हड़कंप

कई बार बना शारीरिक संबंध

छात्र ने भी पुलिस को बताया कि उसका टीचर के साथ कई बार शारीरिक संबंध बना था। मेडिकल जांच ने इस बात की पुष्टि की कि नाबालिग छात्र पिता बनने में सक्षम है। अब पुलिस डीएनए टेस्ट के जरिए मामले की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लेकिन यह घटना केवल कानूनी जांच तक सीमित नहीं है; यह समाज के सामने एक कड़वा सच लाकर खड़ा कर रही है।

प्रेग्नेंसी का पता चला को लड़के को लेकर भागी टीचर

जांच में पता चला कि टीचर और छात्र का रिश्ता तब शुरू हुआ जब लड़का टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। यहीं से टीचर ने नाबालिग को अपने जाल में फंसाया। दो साल तक यह रिश्ता चला, और जब टीचर को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला, उसने भागने का फैसला किया। उसने छात्र से उसके कपड़े मंगवाए, नया बैग और सिम कार्ड खरीदा, और दोनों अलग-अलग शहरों के होटलों में ठहरते हुए फरार हो गए। टीचर का इरादा था कि वह किसी अनजान शहर में छात्र के साथ छिपकर नई जिंदगी शुरू करे। पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट सहित कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।