28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हथकड़ी पहन कर कैसा लग रहा है सर’, शराबी टीचर हुआ गिरफ्तार तो छात्रों ने पूछा सवाल, देखिए Video

बिहार के खगड़िया जिला में दो शिक्षकों को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस शिक्षकों को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तब वहां मौजूद छात्र टीचर से पूछ रहे थे- हथकड़ी पहन कर कैसा लग रहा है सर?

less than 1 minute read
Google source verification
sharab_1.jpg

बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है, लेकिन, जब सरकारी कर्मचारी भी इस कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हों तो क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला खगड़िया जिले के एक सरकारी स्कूल से सामने आया, जहां दो शिक्षकों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, राही डगर में शराब पीने के आरोप में दो शिक्षकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों शिक्षकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो 95 फीसदी शराब की मात्रा मिली। दोनों आरोपी शिक्षकों प्रमोद पासवान और धीरज केसरी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलवाया गया था। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षकों को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची है। जैसे ही पुलिस ने दोनों शिक्षक के हाथ में हथकड़ी पहनाई तो सभी छात्र वहां एकत्रित हो गए। एक छात्र ने इसी बीच गिरफ्तार शिक्षक से पूछ दिया- सर आपको हथकड़ी लग रही है, तो कैसा लग रहा है? तो शिक्षक ने जवाब दिया कि उसके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त एक शिक्षक हंस रहा है।

यह भी पढ़ें : बैग इतना भारी क्यों है...', कैब में बेटे की कातिल के साथ 12 घंटे बिताने वाले ड्राइवर ने सुनाई हैरान करने वाली कहानी

यह भी पढ़ें : कंपकंपाती ठंड के बीच इन राज्यों में फिर बढ़ीं छुट्टियां, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

Story Loader