23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम में 6 काले तोते बरामद, काले जादू में किया जाता है इस्तेमाल

Exotic Black Palm Cockatoos: असम के कछार जिले से पाम कॉकटू (प्रोबोसिगर एटरिमस) या ब्लैक कॉकटू - ऑस्ट्रेलियाई विदेशी पक्षी - को बरामद किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Exotic Black Palm Cockatoos

Exotic Black Palm Cockatoos

असम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पुलिस ने 6 पाम कॉकटू पक्षी को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नाका चेकिंग के दौरान असम के कछार जिले से पाम कॉकटू (प्रोबोसिगर एटरिमस) या ब्लैक कॉकटू - ऑस्ट्रेलियाई विदेशी पक्षी - को बरामद किया गया। लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे।

चिड़ियाघर प्राधिकरण को सौंपा गया

कछार जिसे के एसएसपी सुब्रत सेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि,"गश्त के दौरान, ढोलाखाल सीमा चौकी के पुलिस कर्मियों ने देखा कि कुछ लोग संदिग्ध सामान ले जा रहे थे। जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, तो लोग छह पक्षियों वाले तीन पिंजरे छोड़कर इलाके से भाग गए। प्रजाति ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और इंडोनेशिया से हैं। बरामद पक्षियों को असम राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: चंदा मामा के गाल में गढ्ढे…चंद्रयान-3 ने भेजी चंद्रमा के सतह की तस्वीर