30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो मैंने खींची और क्रेडिट ANI को, स्मृति ईरानी का ये ट्वीट हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कभी कभी नेता अपने ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में होते हैं और इस बार स्मृति ईरानी अपने ट्वीट के लिए चर्चा में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 26, 2022

Smriti Irani click photo but her credit tweet goes viral

Smriti Irani click photo but her credit tweet goes viral

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने जमकर मौज ली। दरअसल, स्मृति ईरानी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके क्रेडिट को लेकर नाराजगी जाहिर की है। ये फोटो स्मृति ईरानी ने सीएम योगी के शपथ ग्रहण के दौरान ली थी। इस फोटो में पीएम मोदी, अमित शाह नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता थे। इस फोटो को किसी और को क्रेडिट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

ये तस्वीर स्मृति ईरानी ने 26 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था परंतु दैनिक जागरण ने इस फोटो को अपने अखबार में छापते हुए किसी ANI को क्रेडिट दिया था। बस फिर क्या था स्मृति ईरानी ने इसपर ट्वीट किया, " फोटो मैंने खींची क्रेडिट ANI को गया।"

इसपर रिप्लाइ करते हुए खुद ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने लिखा, "बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी बातें होती रहती है सेनोरिटा!" इसपर स्मृति ईरानी ने रिप्लाइ किया, "सेनोरिटा बड़े देश के बड़े एडिटर ऐसा बोलेंगे तो छोटे लोगों का क्या होगा। सोचें अगर ANI का यही PTI ने किया होता तो।"

इसके जवाब में स्मिता प्रकाश ने लिखा, "माफ करें सभी सब्सक्राइबर्स को सुधार करने के लिए कहा गया है।'

इसपर सोशल मीडिया के यूजर्स ने ट्वीट कर मौज लेनी शुरू कर दी। अंकित जैन नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, "आपके कैमरा का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "NFT बना लेना था मैम।" इसपर स्मृति ईरानी ने जवाब में लिखा, "इसके लिए मुझे एक और कोर्स करना पड़ेगा after Berkeley & Cambridge."

यह भी पढ़े - केजरीवाल को The Kashmir Files पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, जनता ने किया ट्रोल

Story Loader