मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पश्चिम बंगाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बंगाल के मालदा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो महिलाओं को पीटते-पीटते अर्ध नग्न किया जा रहा है।
मणिपुर बीते 80 दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी मणिपुर में दो महिला को को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना सामने आई है। यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि पश्चिम बंगाल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मीडिया में दो महिलाओं को पीटते-पीटते अर्ध नग्न कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना तीन से चार दिन पहले की है लेकिन इसका वीडिया अब सामने आया है। बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस की चुप्पी से लेकर टीएमएसी तक खरी—खोटी सुनाई है।
चोरी करते हुए पकड़ी गईं थी महिलाएं
पश्चिम बंगाल के मालदा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो महिलाओं को पीटते-पीटते अर्ध नग्न किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उनको इस घटना का पता चला है। प्राथमिक छानबीन करने के बाद पता चला है कि दो महिलाएं चोरी करते वक़्त रंगे हाथ पकड़ी गई। इसके बाद स्थानीय महिला दुकानदारों ने उनकी पिटाई कर दी। दोनों महिलाएं घटना स्थिल से भाग गई। उन्होंने डर के मारे शिकायत भी दर्ज नहीं कराई। इस मामले में अब पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी,अरेस्ट हुआ एक और आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार